Wednesday, March 21, 2012

EOW can not investigate speak asia further

सभी स्पीक एशियन भाइयों को हार्दिक बधाइयाँ ..........
जिस महत्त्वपूर्ण आदेश का हमें इंतजार था ...आखिर मुंबई हाई कोर्ट ने वो आदेश आज पारित कर ही दिया ....हुर्रे .........
दोस्तों जिसकी आप सभी को विदित है कि स्पीक एशिया के खिलाफ सबसे पहला ऍफ़ आई आर जो कि मि. नवनीत खोसला द्वारा किया गया था जिसके आधार पर इ ओ डब्ल्यू आज तक फुदक रही थी और अपनी मनमानी के चलते हमारे प्यारी सी कंपनी को और हम सभी को परेशान कर रही थी !!
पिछले 15 मार्च 2012 को मि.नवनीत खोसला ने अपना केस मुंबई हाईकोर्ट से वापस ले लिया ........जिसके बाद इ ओ डब्ल्यू के पास हमारे कंपनी पर किसी भी तरह के जाँच का आधार नहीं रहा ......और वे एक तरह से हार गए क्योंकि आज ८ माह हो चुके जबकि स्पीक एशिया के खिलाफ एक भी ठोस सबूत पेश नहीं कर पाए ......अब उनके पास कोर्ट को झूठ-मुठ और गुमराह करने के अलावा कोई भी रास्ता नहीं रहा .....अंतत: वे श्री अशोक बहिर्वनिजी को परेशान करने के नियत से उन्हें ७२ घंटे पूर्व का अरेस्ट नोटिस थमाया ..........जबकि मुंबई उच्च न्यायलय ने उनके अरेस्ट पे अगले माह के ३ तारीख तक के लिए स्थगन आदेश जारी कर दिए ....
और आज पुन: इ ओ डब्ल्यू को आगे किसी भी तरह के जाँच स्पीक एशिया के खिलाफ करने से साफ-साफ मना कर दिया गया है ......और फिर भी अगर शौख पूरा न हुआ हो तो आगे सुप्रीम कोर्ट से अनुमति लेकर ही वो अपना शौख (स्पीक एशिया के खिलाफ जाँच ) पूरा कर सकते है | अब उम्मीद है इ ओ डब्ल्यू को सबक मिल गया होगा अगर जरा भी शर्म बचा होगा तो अब अपनी हरकाटों से बाज आएगा ......
आप सभी को हार्दिक बधाइयाँ पुन: एक बार |
जय स्पीक एशियन ..
जय स्पीक एशिया .

No comments:

Post a Comment